संवाददाता, पटना राज्य में चल रहे राजस्व महा-अभियान शिविरों में जमीन के कागजात से संबंधित सभी आवेदन अनिवार्य रूप से स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन देते समय किसी प्रकार की छानबीन नहीं होगी. साथ ही इन आवेदनों का लैपटॉप से तुरंत डिजिटल इंट्री की जायेगी. दस्तावेजों की कमी या विवाद संबंधी प्रक्रिया का बाद में समाधान किया जायेगा. इसका मकसद जमीन के कागजात की त्रुटियों को ठीक करना है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया है. विभाग ने इस प्रक्रिया में किसी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए टॉल फ्री नंबर 18003456215 शुरू किया है. साथ ही जन शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

