संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित की जा रही सक्षमता परीक्षा (पंचम) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. समिति ने ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 24 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह निर्णय बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 (यथा संशोधित) के नियम-4 के आलोक में लिया गया है. इससे पहले सक्षमता परीक्षा (पंचम) के लिए ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

