15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों के लिए आवेदन 27 से

बीपीएससी ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) के कुल 935 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है

संवाददाता, पटना

बीपीएससी ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एइडीओ) के कुल 935 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. नियुक्ति के लिए उम्मीवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से शुरू होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर तय की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद आयोग ने आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए मात्र 100 रुपये रखा है.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गयी है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जायेगी. 1 सितंबर 2025 को आयु की गणना की जायेगी.

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार होगी मेरिट लिस्ट

नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) का आयोजन किया जायेगा. इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा नि:शक्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 32 नियूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोग अंतिम चयन हेतु मेधा सूची तैयार करेगा.

इस प्रकार होगा पाठ्यक्रम

परीक्षा में सामान्य भाषा में भाग-1 में सामान्य अंग्रेजी (30 अंक) व भाग-2 में सामान्य हिंदी (70 अंक) के कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न (वस्तुनिष्ठ) होंगे. इसके लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. यह क्वालिफाइंग अंक होगा. वहीं, सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) के 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे इसके लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. सामान्य योग्यता (वस्तुनिष्ठ) के 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए भी दो घंटे का समय दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न का एंक अंक निर्धारित है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाइ) अंक काट लिया जायेगा. सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिंदी के पत्र में न्यूनतम प्राप्तांक नहीं प्राप्त होने पर अभ्यर्थिता पर विचार नहीं किया जायेगा.

कोटि: कुल संख्या: महिलाओं के लिए आरक्षित

अनारक्षित: 374: 131

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 93: 33

अनुसूचित जाति: 150: 53

अनुसूचित जनजाति: 10: 4

अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 168: 59

पिछड़ा वर्ग: 112: 39

पिछड़े वर्गों की महिलाएं: 28: 00

कुल: 935: 319

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel