संवाददाता,पटना यूजीसी नेट जून 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर स्टूडेंट्स सात मई कर आवेदन कर सकते हैं. एग्जामिनेशन फीस भी कैंडिडेट आठ मई तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा नौ और 10 तारीख को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए फिर से विंडो खुलेगा. कैंडिडेट जो भी सुधार करना चाहते हैं 10 तक सुधार कर सकते हैं. एनटीए के मुताबिक 21 जून से 30 जून के बीच यूजीसी नेट की परीक्षा संभावित है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी. एग्जाम सेंटर भी एडमिट कार्ड आने पर निर्धारित कर दिया जायेगा. कुल 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट जून 2025 का आयोजन किया जायेगा. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ),पीएचडी में एडमिशन के लिए ये परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है