संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में 12 से 18 अगस्त तक चलने वाले रैगिंग विरोधी सप्ताह के अवसर पर, स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी के तत्वावधान में पटना विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में, 13 अगस्त को सम्मेलन कक्ष में रैगिंग और उसके विनाशकारी प्रभाव विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों से आयी कई छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने रैगिंग के सामाजिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर अपने विचार रखे. निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विभाग की प्रियंवदा और उर्दू विभाग के डॉ मोहम्मद रिजवान शामिल थे, जिन्होंने लगातार बारिश के बावजूद छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की. स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ अर्चना जायसवाल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए सत्र का समापन किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने रैगिंग विरोधी जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर देते हुए और सकारात्मक सह-अस्तित्व के प्रति संवेदनशीलता का संदेश देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया. भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान मेघा कुमारी( राजनीति विज्ञान, सेमेस्टर 1), दूसरा स्थान रेशमी ( बीसीए, सेमेस्टर 3),तीसरा स्थान श्वेता कुमारी( राजनीति विज्ञान, सेमेस्टर 1) और सौम्या रानी (इतिहास, सेमेस्टर 2) को मिला. सांत्वना पुरस्कार : स्नेहा गुप्ता ( राजनीति विज्ञान, सेमेस्टर 1),मुस्कान चौधरी( भौतिकी, सेमेस्टर 1),सामिया तिवारी( बीकॉम, सेमेस्टर 2) को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

