संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार 12 अगस्त को एंटी रैगिंग डे मनायेगा. इसके बाद 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को रैगिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और एक सुरक्षित और समावेशी परिसर वातावरण को बढ़ावा देना है. इस सप्ताह के दौरान, कॉलेज रैगिंग के दुष्प्रभावों के बारे में छात्राओं और कर्मचारियों को शिक्षित करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा. इनमें एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन, नये शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला, स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं और क्विज शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, प्रथम सेमेस्टर के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को एंटी रैगिंग शपथ पत्र जमा करना होगा. सप्ताह का समापन शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक सेमिनार के साथ होगा. इन सभी गतिविधियों की देखरेख नौ सदस्यीय एंटी-रैगिंग समिति करेगी, जिसकी अध्यक्ष प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी हैं. समिति में उप-प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनीषा एसी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख, एक छात्र प्रतिनिधि और एक अभिभावक प्रतिनिधि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

