संवाददाता, पटना 194, आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मृत घोषित कर एसआइआर से बाहर कर दिये गये मिंटू पासवान का फॉर्म-6 के साथ माले का गुरुवार को उच्चस्तरीय प्रतिनिनिधमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा. वहीं, सीइओ से मुलाकात की और कहा कि पार्टी की ओर से अधिकृत रूप से यह शिकायत दर्ज किया जाये. राज्य सचिव कुणाल ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही , एसआइआर प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य में कुल 65,64,075 मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है. इस संबंध में भाकपा-माले पार्टी स्तर पर एवं अधिकृत बीएलए-2 के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर उन नागरिकों के लिए आवेदन जमा किये गये हैं, जिनके नाम अनुचित रूप से मतदाता सूची से हटाए गये हैं. लेकिन , इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, चुनाव कार्यालय द्वारा प्रतिदिन जारी किये जा रहे बुलेटिन में यह दर्शाया जा रहा है कि राजनीतिक दलों द्वारा कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गयी है. इससे जनमानस में एक भ्रामक एवं तथ्यविहीन धारणा बन रही है, जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है. प्रतिनिधिमंडल में माले राज्य सचिव के अलावा, मीडिया प्रभारी कुमार परवेज, आरा के सचिव कयामुद्दीन अंसारी, विशेश्वर पासवान, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, संतोष सहर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

