पटना. जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा है कि नीतीश कुमार की वादाखिलाफी और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जन सुराज पार्टी 11 मई से कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी. 11 जुलाई को एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी. अगर सरकार इन मुद्दों पर कोई उचित कदम नहीं उठाती है तो जन सुराज पार्टी आगामी माॅनसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

