संवाददाता, पटना
एएन कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया. अध्ययन के साथ मानवीय मूल्य की चेष्टा इसकी संकल्प के साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ कविता राज ने बताया कि विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों से जोड़ने के लिये कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्य को किया जाना एक प्रेरक कार्य है. उन्होंने कहा कि कल यही विद्यार्थी बड़े-बड़े पदों पर पहुंचकर समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य करने के लिए उत्साहित होंगे. कंबल वितरण कार्य के लिए विभाग के अमन कुमार पाठक, शाश्वत स्नेहिल, पल्लवी, जिगर, रचित और केंद्रीय विद्यालय के छात्र अलख श्री भी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

