25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

11वीं व 12वीं का वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी

एनसीइआरटी द्वारा तैयार किया गया वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर बुधवार को जारी कर दिया गया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए यह कैलेंडर जारी किया

पटना : एनसीइआरटी द्वारा तैयार किया गया वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर बुधवार को जारी कर दिया गया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 11 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए यह कैलेंडर जारी किया. वैकल्पिक कैलेंडर में शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी, सोशल मीडिया टूल का उपयोग करना का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही शिक्षकों को बताया गया है कि वे घर पर रहते हुए स्टूडेंट्स को कैसे शिक्षित करें.

कई शिक्षकों के पास साधारण मोबाइल फोन हैं और सभी शिक्षकों और छात्रों के पास वर्चुअल क्लास की सुविधा नहीं है. इसे देखते हुए गतिविधियों को इस तरह से डिजाइन और प्रस्तुत किया गया है कि अभिभावकों और छात्रों को कोई दिक्कत न हो. एचआरडी मंत्री ने कैलेंडर में दिव्यांग बच्चों (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) सहित सभी बच्चों की जरूरतों को पूरा किया जायेगा.

ऑडियोबुक, रेडियो कार्यक्रम, वीडियो कार्यक्रम आदि के लिए लिंक भी दिया गया है. यह कैलेंडर विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्कूल के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों को ऑनलाइन शिक्षण संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया गया है. इस कैलेंडर में शिक्षकों के साथ साधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए, 11 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए एक सप्ताह की योजना विकसित की गयी है.

सप्ताहवार योजना में दिलचस्प गतिविधियां और चुनौतियां शामिल की गयी है. यह चार सप्ताह के लिए है. इससे पहले कक्षा एक से लेकर 10वीं तक के लिए वैकल्पिक कैलेंडर जारी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें