10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार SSC के अध्यक्ष बनने के 5 दिन बाद ही आलोक राज का इस्तीफा, सरकार से नाराजगी या कुछ और?

Bihar SSC Chairperson: बिहार के पूर्व DGP आलोक राज को बिहार SSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 1 जनवरी 2026 से उनका कार्यकाल शुरू हुआ और आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Bihar SSC Chairperson Alok Raj: बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. आज यानी मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस इस्तीफे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Bihar SSC अध्यक्ष से पहले इस पद पर थे आलोक राज 

BSSC अध्यक्ष से पहले आलोक राज बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे. 31 दिसंबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, उनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2026 से BSSC के अध्यक्ष पद पर प्रभावी हुई थी और यह कार्यकाल पांच साल या 65  साल की उम्र पूरी होने तक (जो भी पहले हो) के लिए हुआ था. 

मिल चुका है वीरता पदक 

आलोक राज 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्होंने बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना में ASP के रूप में हुई थी. चार कुख्यात अपराधियों के एनकाउंटर के लिए उन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया गया. अविभाजित बिहार में वे रांची, गुमला, देवघर, पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग के साथ-साथ सीतामढ़ी और बेगूसराय के पुलिस कप्तान भी रहे, जहां उनके काम की काफी सराहना हो चुकी है.

Also read: पूर्व DGP आलोक राज बने बिहार SSC के अध्यक्ष, 1 जनवरी से संभालेंगे पदभार

मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं आलोक राज 

आलोक राज ने पटना विश्वविद्यालय से भूगर्भशास्त्र (Geology) में M.Sc. की पढ़ाई की है और वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. साल 2004 से 2011 तक उन्होंने CRPF में भी सेवाएं दीं, जहां उन्हें DG के प्रशंसा डिस्क से सम्मानित किया गया. मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले आलोक राज कला और संगीत में भी रुचि रखते हैं और कई मंचों पर अपने गीतों की प्रस्तुति दे चुके हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel