Air Fare: होली बाद पटना से अपने कार्यस्थलों को लौटने का विमान किराया पीक पर पहुंच चुका है. होली के अगले दिन 16 मार्च को रविवार होने के कारण यह अधिकतम है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई जाने का न्यूनतम विमान किराया 12 हजार और बेंगलुरु, हैदराबाद का 10 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. 16 मार्च के बाद भी अगले दो-तीन दिनों तक विमान किराया सामान्य से दो से तीन गुना तक है.
16 मार्च को पटना से जाने का न्यूनतम विमान किराया
- दिल्ली- 12670
- मुंबई- 12302
- पुणे-12844
- बेंगलुरु-10571
- कोलकाता-5738
- चेन्नई-12464
- हैदराबाद-10570
मुंबई का 15 हजार के पार और दिल्ली का 12 हजार से अधिक रहा विमान किराया
गुरुवार को बड़े महानगरों से पटना आने का विमान किराया भी अपने सर्वाधिक स्तर पर रहा. मुंबई का विमान किराया 15 हजार रुपये और दिल्ली का 12 हजार रुपये के पार पहुंच गया. बेंगलुरु का 10 हजार रुपये और चेन्नई का विमान किराया भी नौ हजार रुपये के पार रहा.
13 मार्च को पटना आने का न्यूनतम विमान किराया
- दिल्ली- 12570
- मुंबई-15232
- बेंगलुरु -10649
- चेन्नई-9519
- पुणे- 8936
- कोलकाता- 8487
Also Read: Bihar Accident: आरा में कार ने सड़क किनारे खड़े दंपति समेत पांच को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत