31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air Fare: दिल्ली-मुंबई और पुणे जाने का न्यूनतम विमान किराया पहुंचा 12 हजार के पार, बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई का भी हुआ महंगा

Air Fare: दिल्ली-मुंबई और पुणे जाने का न्यूनतम विमान किराया 12 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई का भी किराया महंगा हो गया है.

Air Fare: होली बाद पटना से अपने कार्यस्थलों को लौटने का विमान किराया पीक पर पहुंच चुका है. होली के अगले दिन 16 मार्च को रविवार होने के कारण यह अधिकतम है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई जाने का न्यूनतम विमान किराया 12 हजार और बेंगलुरु, हैदराबाद का 10 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है. 16 मार्च के बाद भी अगले दो-तीन दिनों तक विमान किराया सामान्य से दो से तीन गुना तक है.

16 मार्च को पटना से जाने का न्यूनतम विमान किराया

  • दिल्ली- 12670
  • मुंबई- 12302
  • पुणे-12844
  • बेंगलुरु-10571
  • कोलकाता-5738
  • चेन्नई-12464
  • हैदराबाद-10570

मुंबई का 15 हजार के पार और दिल्ली का 12 हजार से अधिक रहा विमान किराया

गुरुवार को बड़े महानगरों से पटना आने का विमान किराया भी अपने सर्वाधिक स्तर पर रहा. मुंबई का विमान किराया 15 हजार रुपये और दिल्ली का 12 हजार रुपये के पार पहुंच गया. बेंगलुरु का 10 हजार रुपये और चेन्नई का विमान किराया भी नौ हजार रुपये के पार रहा.

13 मार्च को पटना आने का न्यूनतम विमान किराया

  • दिल्ली- 12570
  • मुंबई-15232
  • बेंगलुरु -10649
  • चेन्नई-9519
  • पुणे- 8936
  • कोलकाता- 8487

Also Read: Bihar Accident: आरा में कार ने सड़क किनारे खड़े दंपति समेत पांच को रौंदा, एक की दर्दनाक मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें