24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में स्कूल के बाद अब केके पाठक का मदरसे पर एक्शन, 50 मदरसों की मान्‍यता रद्द, कई मौलवियों का वेतन रोका

माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिन्द्र कुमार ने बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा है. यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित त्रिसदस्यीय समिति के प्रतिवेदन के आधार पर हुई है. समिति ने 142 मदरसों की जांच की थी.

पटना. केके पाठक का शिक्षा विभाग अब स्कूलों के बाद मदरसे पर भी एक्शन में दिख रहा है. जांच में अनियमितता पाये जाने के बाद बिहार में कई मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है. हाल ही में बिहार को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि सरकार राज्य के मदरसों और मस्जिदों की जांच कराए, क्योंकि इनमें से कई अवैध ढंग से चल रहे हैं. राज्य के कुल 50 मरदसों की मान्यता रद्द की गई है. इनमें सबसे ज्यादा दरभंगा जिले के मदरसे हैं. यहां के कुल 32 मदरसों की मान्यता खत्म कर दी गई है. यही नहीं इन मदरसों के मौलवियों की सैलरी भी रोक दी गई है.

राज्य के 50 मदरसों की मान्यता रद्द की गई

माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिन्द्र कुमार ने बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र भेजा है. यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित त्रिसदस्यीय समिति के प्रतिवेदन के आधार पर हुई है. समिति ने 142 मदरसों की जांच की थी. इसमें किशनगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर व दरभंगा के 50 सरकारी मदरसा की मान्‍यता रद्द करने का आदेश दिया गया है. इसमें सर्वाधिक 32 मदरसा दरभंगा जिले के हैं. विशेष निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा 24 जनवरी, 2023 को पारित आदेश के आलोक में राज्य के अराजकीय प्रस्वीकृत 2459 प्लस एक कोटि के मदरसा अंतर्गत अनुदानित 205 कोटि के मदरसा की जिला स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति का जांच प्रतिवेदन नौ फरवरी 2023 को मांगी गई थी. इस खत को बिहार मदरसा बोर्ड के सचिव को भेजा गया है और कहा गया है कि 32 मदरसा शिक्षकों के वेतन और अनुदान को फिलहाल रोक दिया जाए. इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के पीछे बड़ी वजह सामने आई है.

इसलिए रद्द की गई मदरसों की मान्यता

इन मदरसों की मान्यता रद्द करने की वजह भी सामने आई है. दरअसल मान्यता खत्म किए गए मदरसों की आधारभूत संरचना, भूमि ,समान स्तर से मदरसों की दूरी की कमी वजह बनी. पटना हाईकोर्ट में एक मुकदमे CWJC 20406/2018 में मोहम्मद अलाउद्दीन बिस्मिल की ओर से दायर याचिका 24 जनवरी 2023 को आदेश पारित हुआ था. इसी आदेश को लेकर ये कार्रवाई की गई. इस आलोक में जिलों से जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. विभागीय स्तर पर गठित समिति द्वारा राज्य के 142 मदरसों की जांच 26 सितंबर एवं विभिन्न तिथियों को की गई. समिति की अनुशंसा के आलोक में मान्‍यता की शर्तों में कतिपय मदरसों में आधारभूत संरचना, भूमि, समान स्तर के मदरसों से दूरी आदि की कमी पाई गई है. ऐसे 50 मदरसों को चिह्नित करते हुए उनकी मान्‍यता रद्द करने की अनुशंसा समिति ने की थी, जि‍सके बाद तत्काल इनका वेतनानुदान स्थगित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों व शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

Also Read: बिहार में बीपीएससी से नियुक्ति के तुरंत बाद 50 से अधिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, कारण जानकर आप होंगे हैरान

समस्तीपुर के नौ मदरसे सूची में शामिल

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड समथू में मदरसा अखतरूल इस्लाम, वारिसनगर के रामपुर में मदरसा तालिमुल कुरान निसवान, ताजपुर के भैरोखड़ा दर्जी टोला में बदरूल उलूम, सिंघिया सोनसा में मदरसा रहमानियां,छतौना सरतपुर में मदरसा ज्याउल उलूम, बांदे में मदरसा अजीजुल उलूम, सिंघिया सालेपुर बलहा में मदरसा मोहम्मदिया रहमानिया, विभूतिपुर में मदरसा अखतरूल इस्लाम खदियाही पर कार्रवाई हुई है.

किशनगंज के पांच व पूर्वी चंपारण के चार मदरसे

किशनगंज जिला के बेलवा में मदरसा इलमुलधनी वाभनडूबा, छगलिया में मदरसा इस्लाहुल मोसलमीन, अमलाझाड़ी मदरसा मिसवाहुल उलूम, चकलाघाट में मदरसा इस्लामिया फैजूल गुरबां, पूर्वी चंपारण के मधुबन में मदरसा फलाहुल मुस्लेमीन, संग्रामपुर में मदरसा मिल्लते निसवां, जैतापुर रामगढ़वा में मदरसा रेयाजुल खालिक, चिरैया का मदरसा इस्लामिया सल्फी माधोपुर कार्रवाई की जद में आए हैं.

दरभंगा जिले के इन मदरसों पर कार्रवाई

  • सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुरा मदरसतुल बनात सखावतिया

  • अज्ञासपुर में मदरसा सैफुल इस्लाम

  • जाले में नरौछ धाम के मदरसा दारूल बनात

  • जहांगीर टोला में मदरसा इस्लामिया बहरूल उलूम

  • सदर प्रखंड के बड़ी भलनी में मदरसतुल सालेहाल

  • भलनी में मदरसा तालिमुल इस्लाम

  • मदरसतुल बनात फारूकिया

  • लोआम में मदरसतुल सालेहात

  • छोटाई पट्टी में मदरसा दिनियां रामपुर

  • मदरसा जामेतुल बनात

  • काबरिया,अलीनगर प्रखंड के घमसाइन मोमिन टोल में मदरसा दारूल बनात

  • मिसवाहुल उलूम

  • मदरसा मसीहा दारूल बनात बघेला

  • मोतीपुर मिर्जापुर में मदरसा नसीमियां बनात

  • गौरा बौराम के नारी में मदरसा उस्मानियां निसवा

  • आसी में मदरसा तालिमुल कुरान

  • केवटी के शेखपुरा डगरवाड़ा में मदरसा इस्लामिया

  • बाबू सलीम पुर में मदरसा मदरसतुल बनात

  • रजौड़ा में मदरसा इस्लामिया

  • घनश्यामपुर के पड़री में मदरसा कादरिया

  • शाहपुर गनौन में मदरसा समीनुल उलूम

  • कुमरौल में मदरसा अनवारूल उलूम

  • बहादुरपुर डलौर शोभन में मदरसा मोहम्मदिया हुसैनाबाद

  • मिल्की चक में मदरसा बनातुल फातिमा

  • धरनीपट्टी में मदरसा मदरसतुल बनात तसलिमिया

  • हरिचंदा में मदरसा बनात इस्लामिया

  • मनीगाछी के मरवा घाट में मदरसा फैजूल रसूल

  • हायाघाट चन्दन पट्टी में मदरसा इमामिया

  • बिलासपुर में मदरसा अब्दुर खनसिवां

  • बहेड़ी के जोरजा निमैठी में मदरसा बदरूल उलूम अब्बासिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें