12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदित्य बिरला ग्रुप लगायेगा बेगूसराय में प्लांट

बेगूसराय में आदित्य बिरला ग्रुप अपना प्लांट लगायेगा. इस यूनिट की औपचारिक घोषणा 12 सितंबर को बेगूसराय में की जायेगी.

संवाददाता, पटना

बेगूसराय में आदित्य बिरला ग्रुप अपना प्लांट लगायेगा. इस यूनिट की औपचारिक घोषणा 12 सितंबर को बेगूसराय में की जायेगी. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र से शुक्रवार को आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के ग्रुप कॉर्पोरेट अफेयर्स के अध्यक्ष सुनील कुमार केवी और चीफ सप्लाई चैन ऑफिसर स्वामीनाथन रामचंद्रन ने मुलाकात की है. इस दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप बेगूसराय के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में प्रस्तावित एपैरल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने पर विमर्श हुआ. इस औपचारिक मुलाकात का विवरण उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के इस प्रोजेक्ट के लिए बियाडा की तरफ से फेज वन और टू के प्लग एंड प्ले आवंटित किया

जा चुका है. इस यूनिट की स्थापना में 35 करोड़ रुपये के निवेश किया जायेगा. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सीधे तौर पर 750 से अधिक लोगों को रोजगार देगा. इसमें 85-90% महिलाएं होंगी. इसके अलावा इस प्रोजेक्ट 100-125 लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होगा. जानकारी के अनुसार इस परियोजना साथ ही एनआइएफटी पटना के साथ साझेदारी कर स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना भी है. जिससे रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर और बढ़ेंगे. उद्योग मंत्री ने बताया कि आदित्य बिरला जैसे समूह के बिहार में आने से अन्य निवेशक भी बिहार की तरफ रुख करेंगे. यह परियोजना राज्य को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आधार बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel