10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : सहायक उर्दू अनुवादक पीटी का अतिरिक्त रिजल्ट प्रकाशित, 291 अभ्यर्थी सफल 29 अगस्त को होगी मुख्य परीक्षा

सहायक उर्दू अनुवादक पीटी का अतिरिक्त रिजल्ट बीएसएससी ने शुक्रवार को प्रकाशित किया है. इसमें 291 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं

संवाददाता, पटना सहायक उर्दू अनुवादक पीटी का अतिरिक्त रिजल्ट बीएसएससी ने शुक्रवार को प्रकाशित किया है. इसमें 291 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. विदित हो कि पहले भी पीटी का एक रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है और उसमें 5322 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे, जिनकी मुख्य परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है. अंतिम रिजल्ट से पहले आयोग द्वारा पीटी के रिजल्ट की जांच के दौरान उसमें तकनीकी त्रुटियों के कारण कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रभावित पाया गया. इन त्रुटियों के निराकरण के बाद 291 ऐसे और अभ्यर्थी अलग-अलग आरक्षण श्रेणियों में उस कटऑफ मार्क्स के ऊपर पाये गये, जहां तक अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ था. लिहाजा इन सभी 291 अभ्यर्थियों को पीटी का अतिरिक्त रिजल्ट देकर उसमें सफल घोषित किया गया और उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर देने के लिए एक और मुख्य परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अतिरिक्त रिजल्ट में शामिल 291 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि तीन अगस्त से 17 अगस्त तक निर्धारित की गयी है और 29 अगस्त की इनकी मुख्य परीक्षा ली जायेगी. उसके बाद दोनों मुख्य परीक्षाओं को समन्वित करते हुए अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel