मुजफ्फरपुर की घटना जघन्य और निंदनीय : सुनील कुमार संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर की घटना को जघन्य और निंदनीय करार देते हुए कहा कि दोषियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी. लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाता. हमारे नेता अपराध के खिलाफ ‘जीरो टाॅलरेंस’ की नीति में विश्वास रखते हैं. कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के आरोप तथ्यहीन और भ्रामक हैं. शिक्षा मंत्री ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे.पत्रकारों से बातचीत में मंत्री जयंज राज ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज का अटूट विश्वास हमारे नेता, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति है. राहुल लाख कोशिश कर लें, लेकिन उनके मंसूबे बिहार में सफल नहीं होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

