बिहटा. दोघरा गांव में अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की ओर से बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित लाल मोहर यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि जयप्रकाश उर्फ पिंटू, राहुल यादव सहित लगभग 10 अज्ञात लोग उनके घर पर चढ़ आये और फायरिंग करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी राहुल यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले से ही अवैध हथियार के साथ कई वीडियो हैं, जो वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में युवक भोजपुरी गीत पर हथियार लहराते हुए दिख रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी बड़ी आपराधिक घटना को रोका जा सके. बिहटा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

