Bihar News होली के बाद से गर्मी का एहसास होने लगा है, और तापमान में वृद्धि होते ही बाजार में एसी, कूलर और पंखों की मांग तेजी से बढ़ गयी है. गर्मी के शुरुआती असर के साथ ही लोग इन इलेक्ट्रिक उपकरणों की खरीदारी में जुट गये हैं, और कंपनियां इस गर्मी के लिए नये-नये मॉडल्स और फीचर्स के साथ तैयार हैं. बाजार में उपलब्ध इन उत्पादों की विविधता और उन्नत फीचर्स उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहे हैं, जिससे गर्मी से राहत पाने के लिए उनके पास अधिक विकल्प उपलब्ध हैं.
एआइ आधारित उत्पादों की बढ़ी है मांग
इस वर्ष बाजार में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से लैस एसी विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ये एसी उपयोगकर्ताओं की जरूरत और शरीर के तापमान के अनुसार स्वयं को समायोजित करते हैं, जिससे अधिक सुविधा और ऊर्जा की बचत होती है. उपभोक्ताओं के बीच फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी की मांग अधिक है, क्योंकि ये बिजली की खपत कम करते हैं.
स्मार्ट फीचर्स से लैस एसी-कूलर बाजार में : संदीप श्रीवास्तव
एसपीएस इंटरप्राइज के प्रमुख संदीप श्रीवास्तव के अनुसार, 5 स्टार एसी में बड़े और अधिक कुशल कंडेन्सर होते हैं, जो बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं और बिजली की खपत कम करते हैं. इसके अलावा, आजकल एसी में फिल्टर आते हैं जो हवा, धूल और प्रदूषण को छानते हैं. टर्बो कूलिंग मोड, स्लीप मोड और स्मार्ट एसी भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें वाई-फाई के माध्यम से मोबाइल से नियंत्रित किया जा सकता है.
कीमतों में हुई है संभावित वृद्धि : अनुज कुमार सिंह
आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में एक दर्जन से अधिक ब्रांडेड कंपनियों के एसी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें 30,000 रुपये से 65,000 रुपये तक हैं. इस वर्ष डेढ़ टन की अपेक्षा दो टन वाले एसी की मांग अधिक है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगले महीने से एसी की कीमतों में 4% से 10% तक वृद्धि हो सकती है. ब्रांडेड कंपनियों के कूलर की कीमतें 8,000 रुपये से 20,000 रुपये तक हैं, जिनमें 70-80 लीटर क्षमता वाले कूलरों की मांग सबसे अधिक है.
कूलर व पंखों में भी आ गयी नयी तकनीक : आर एस जीत
जीत इलेक्ट्रिक के प्रमुख आर एस जीत ने बताया कि इस वर्ष कूलरों में एयर फिल्टर टेक्नोलॉजी लायी गयी है, जो हवा को शुद्ध करती है. इसके अलावा, एयर थ्रो कैपेसिटी को भी बढ़ाया गया है. रिमोट कंट्रोल कूलर भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो उपयोग में सुविधाजनक हैं. पंखों में बीएलडीसी तकनीक वाले रिमोट कंट्रोल फैन की मांग बढ़ रही है, जो बिजली की खपत को कम करते हैं और 3,200 रुपये से 15,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं.
गैर-ब्रांडेड उत्पादों की भी मांग : गोविंद सिंह
पटना जंक्शन स्थित चांदनी मार्केट के गोविंद सिंह के अनुसार, गर्मी बढ़ने के कारण ब्रांडेड कूलरों के साथ-साथ गैर-ब्रांडेड कूलरों की भी अच्छी-खासी मांग है, जो 3,000 रुपये से 7,000 रुपये के बीच उपलब्ध हैं. ग्राहक ब्रांडेड कंपनियों के फैन की भी अधिक मांग कर रहे हैं, जिनकी कीमत 1,400 रुपये से 3,500 रुपये तक हैं.
डिजाइनर व रिमोट से चलने वाला आया पंखा : अजय कुमार
चेतना के अजय कुमार ने बताया कि पंखों की, तो पंखों में भी बड़े सारे डिजाइनर पंखे आये हैं, बीएलडीसी फैन का दौर चल रहा है. बीएलडीसी फैन मतलब रिमोट कंट्रोल फैन, जिसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है और इसमें बिजली भी कम लगती है.कुल मिलाकर आधुनिक तकनीकी के साथ कंपनियों ने नये मॉडल लांच किये हैं. ये पंखे बिजली की खपत को कम करता है. इनकी शुरुआत कीमत 3200 है और 15 हजार रुपये तक में उपलब्ध है.
फाइवर व प्लास्टिक की बॉडी में है कूलर
बाजार में लगभग एक दर्जन कंपनियों के कूलर मौजूद हैं. जो फाइबर और प्लास्टिक की बॉडी में है. इस बार देखा जा रहा है कि मिडिल क्लास के लोगों को एसी वाला कूलर प्रभावित कर रहा है. इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. ब्रांडेड कंपनियों के कूलर की कीमत ही छह हजार से 20 हजार रुपये तक है. वहीं लोकल कंपनी के कूलर तीन हजार से 7 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं. अजय अग्रवाल ने बताया कि बाजार में डिजाइनर पंखे की भी भरमार है. इस वक्त 1400 रुपये लेकर 3500 रुपये तक के डिजाइनर पंखे भी बाजार में धूम मचा रहे है. साथ ही रंगीन सीलिंग फैन और रिमोट से चलने वाले पंखों की भी डिमांड है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, राजेश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेवारी