12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआर्क में बिहार से आरुषि शिवांग व बी प्लानिंग में प्रत्युष राज बने टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के पेपर टू- बीआर्क व बी प्लानिंग का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. वे

संवाददाता, पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन के पेपर टू- बीआर्क व बी प्लानिंग का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया. वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने जेइइ मेन 2025 सेशन 1 पेपर-2 की परीक्षा दी थी, वे वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र के पटने नील संदेश ने बीआर्क में 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं, जबकि सुनिधि सिंह ने पूरे अंक हासिल करके बी प्लानिंग में टॉप किया है. वहीं, बीआर्क में बिहार से आरुषि शिवांग (99.1640993 पर्सेंटाइल) व बी प्लानिंग में बिहार से प्रत्युष राज (99.8924500 पर्सेंटाइल) टॉपर रहे हैं. बिहार से बीआर्क में 1060 परीक्षार्थी व बी प्लानिंग में 447 परीक्षार्थी शामिल हुये थे. बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए जेइइ मेन 2025 पेपर टू का जनवरी सत्र 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से शाम 6:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित किया गया था, इसलिए, स्कोर का कोई सामान्यीकरण नहीं किया गया है. 65 से 70 फीसदी के बीच रही उपस्थिति एनटीए की ओर से जारी किये गये आंकड़ों में बताया गया कि 30 जनवरी को आयोजित हुई बी आर्क की परीक्षा में 63481 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 69.54 फीसदी 44144 कैंडिडेट ने परीक्षा दी है. एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स की बात की जाये तो छात्राओं की संख्या 21808 और छात्रों की 22336 थी. जबकि बी प्लानिंग के परीक्षा में 28335 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 18596 में परीक्षा दी है, यानि 65.63 फीसदी उपस्थिति रही है. इनमें छात्राओं की संख्या 8132 और छात्रों की 10464 रही है. वहीं, बिहार से बीआर्क में 1060 परीक्षार्थी व बी प्लानिंग में 447 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अभी जेइइ मेन पेपर टू के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है. आवेदन https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel