Aaj Bihar Ka Mausam: राज्य में पछुआ हवा तेज हो गई है, जिससे न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. भागलपुर के सबौर में 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह और तीखी ठंड पड़ने का संकेत दिया है. सुबह–शाम कोहरा बढ़ेगा और कई जिलों में विजिबिलिटी भी प्रभावित हो सकती है.
सबौर का तापमान 8.3 डिग्री पर पहुंचा
बिहार में ठंड अब पूरी तरह जम गई है. पिछले 24 घंटों में भागलपुर जिले के सबौर को सूबे का सबसे ठंडा इलाका रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. नवंबर और शुरुआती दिसंबर की तुलना में पिछले सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गिरावट अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी और कई जगहों पर तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम रिकॉर्ड हो सकता है.
पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि उत्तर–पश्चिम से आ रही शुष्क पछुआ हवा फिलहाल बिहार की ठंड को और तेज कर रही है. हवा की गति सामान्य से अधिक है, जिसके कारण रात के समय ठंड और भी तीखी महसूस हो रही है. फिलहाल राज्य में शीतलहर की स्थिति नहीं है, लेकिन हालात जिस दिशा में जा रहे हैं, उससे संकेत मिल रहा है कि अगले सप्ताह शीतलहर की शुरुआत हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है.अगले कुछ दिनों में घना कोहरा छाने की भी संभावनाएं बढ़ रही हैं. विशेषकर पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे बड़े शहरों में विजिबिलिटी कम होने का असर सुबह के यातायात पर दिख सकता है. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह जारी की गई है.
उत्तर और मध्य बिहार में ज्यादा गिरेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्ताह के दौरान राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. इन इलाकों में रात का तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच जा सकता है, जबकि कुछ जगहों पर यह 6 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा सकता है. किसानों को सुबह के समय खेतों में नमी और पाले की आशंका को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
पटना में तापमान 2 डिग्री नीचे जा सकता है
राजधानी पटना में भी ठंड का असर साफ दिखने लगा है. पछुआ हवा के असर से रात का तापमान लगातार गिर रहा है. अगले 24 घंटों में पटना का न्यूनतम तापमान 9–10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन का तापमान भी सामान्य से लगभग 2 डिग्री कम रह सकता है. सुबह और शाम हल्की लेकिन ठिठुरन भरी हवा चलेगी, जिससे सर्दी तेज महसूस होगी.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से बिहार में “सीजन की पहली कड़ी ठंड” महसूस की जाएगी. तापमान गिरने का यह दौर फिलहाल रुकने वाला नहीं है और संभावना है कि कई जिलों में तापमान दिसंबर के पिछले वर्षों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाए.
Also Read: Bajra Vadi Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी, क्रिस्पी और एनर्जी देने वाली बाजरे की स्वादिष्ट वड़ी

