फुलवारीशरीफ . पटना-गया मुख्य मार्ग पर स्थित गौरीचक के पास दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम पंचायत मानसिंगपुर के विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका साला बुरी तरह जख्मी हो गया. विकास कुमार (35 वर्ष) पिता जगदीश राम, ग्राम मानसिंगपुर, सैदनपुर के निवासी थे. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ करीब डेढ़ घंटे तक पटना-गया मुख्य सड़क एसएच-1 को जाम कर दिया. वहीं धक्का मारने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बाद में जब मृतक का शव उसके गांव मानसिंगपुर पहुंचा तो सैदनपुर के पास लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया . जानकारी के अनुसार, विकास कुमार अपने साले के साथ मोटरसाइकिल से बारात में शामिल होने के लिए पटना-गया रोड होते हुए संपतचक की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे गौरीचक के पास पावर ग्रिड के नजदीक पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका साला, जो लोहानीपुर का निवासी घायल हो गया. घायल युवक को संपतचक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. विकास पटना सिटी कोर्ट में टाइपिंग का कार्य करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है