34 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : हार्डिंग पार्क में दो लाख यात्री क्षमता का बनेगा सब अर्बन स्टेशन, हटाया गया अतिक्रमण

पटना जंक्शन के पास हार्डिंग पार्क में सब अर्बन स्टेशन बनने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने रेलवे को हार्डिंग पार्क की जमीन दी है. यहां दिल्ली जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को भी शिफ्ट करने की तैयारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में यहां कई विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिलने जा रही हैं. इसी क्रम में जंक्शन के पास बन रहे हार्डिंग पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को हार्डिंग पार्क से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया. यहां करीब दो लाख यात्री क्षमता का सब अर्बन स्टेशन बनाया जायेगा. इसके निर्माण के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया गया. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. हाल ही में निर्माण को लेकर भूमि पूजन भी किया गया था. इसके बनने के बाद विशेष कर दिल्ली जाने वाली 60 प्रतिशत ट्रेनों को यहीं से संचालन की तैयारी की गयी है. इससे पटना जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव में कमी आयेगी. शुक्रवार को एडीआरएम आधार राज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जंक्शन से करीब साढ़े तीन से चार लाख यात्रियों का रोजाना आना-जाना होता है. ऐसे में अब आधे से अधिक यात्री हार्डिंग पार्क से ही अवागमन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर एक्सप्रेस कंट्रोल करने के लिए नई तकनीक को विकसित किया जायेगा. इससे बिना टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश ही नहीं कर पायेंगे.

हार्डिंग पार्क की जमीन पर बनेंगे चार प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर व लिफ्ट भी

हार्डिंग पार्क में बनने वाले आधुनिक सब अर्बन स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे. यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी. सिंगल लाइन होने के कारण दोनों तरफ प्लेटफॉर्म पर यात्री उतर सकेंगे. इसके साथ ही मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होने से सिंगल लाइन से भी आसानी से परिचालन होगा. यात्रियों के आने-जाने के लिए एक्सलेटर व लिफ्ट भी भी सुविधा रहेगी.

हार्डिंग पार्क से पटना जंक्शन पर यात्री दबाव होगा कम

सब अर्बन स्टेशन के निर्माण से पटना जंक्शन पर यात्रियों का दबाव काफी कम होगा. पटना जंक्शन पर वर्तमान समय में 10 प्लेटफाॅर्म है. जिस पर 15 रेल लाइन बनी हुई है. पटना जंक्शन पर यात्रियों के अधिक भीड़ होने के कारण रेलवे को अतिरिक्त प्लेटफाॅर्म की आवश्यकता है. लेकिन जगह की कमी होने के कारण रेलवे द्वारा प्लेटफाॅर्म का विस्तार नहीं किया जा रहा है. यहां बता दें कि रेलवे की ओर से बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए दानापुर स्टेशन के समीप 14.383 और पटना घाट में संपर्क पथ बनाने के लिए और मालसलामी के पास 18.5495 एकड़ जमीन हस्तांतरित किया गया है. इन दोनों जगहों पर मिली जमीन की अदला-बदली के बदले राज्य सरकार द्वारा रेलवे को हार्डिंग पार्क में सब अर्बन स्टेशन निर्माण के लिए 4.8009 एकड़ जमीन दी है. इसके साथ ही बीएसएनल से लगभग 2 एकड़ जमीन भी मांगी गई है. जिसके हस्तांतरण का कागजी प्रक्रिया प्रारंभ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel