संवाददाता, पटना
पटना में मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो रहे हैं. इसी महीने आइसीबी से जीरो माइल और भूतनाथ के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जायेगा. तीनों मेट्रो स्टेशनों के पास ट्रैफिक संचालन में कोई परेशानी न इसके लिए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि तीनों मेट्रो स्टेशनों के पास 6 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और 12 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा मेट्रो की ओर से वॉलेंटियर और मार्शल भी मांगा गया है, जो तैनात रहेंगे. भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास फुटओवरब्रिज भी बनाया जायेगा, ताकि यात्री बाइपास का इस्तेमाल ना कर फुटओवर ब्रिज से इस पार से उस पार हो सके. हाल में ट्रैफिक एसपी ने तीनों मेट्रो स्टेशनों के पास स्थल निरीक्षण किया है, जिसके बाद इस प्लान को तैयार किया गया है. फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए सामान भी आ चुका है. जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा.
मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद सबसे बड़ी चुनौती मेट्रो स्टेशन के पास सर्विसलेन पर बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन है. मेट्रो स्टेशन शुरू होते ही राहगीरों का दबाव बढ़ जायेगा. काफी संख्या में लोग स्टेशन से आयेंगे और जायेंगे. इस दौरान वहां पर बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन और सड़कों पर बालू फैलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि मेट्रो के अधिकारियों से बातचीत की गयी है. जहां पूरा काम हो चुका है वहां पूरी तरह से साफ-सफाई करने को कहा गया है. निर्माण सामग्री हटाने को कहा गया है.
अवैध ऑटो स्टैंड से बढ़ेगी समस्या
वहीं एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तीनों मेट्रो स्टेशनों के क्षेत्र वाले थानों की पुलिस वहां पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा जीरो माइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास अवैध ऑटो स्टैंड की समस्या हो जायेगी. धीरे-धीरे ऑटो चालक वहां पर अवैध ऑटो स्टैंड बना देंगे. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो लगाकर सड़क जाम की समस्या को कड़ई से निबटा जायेगा. तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को बताया जायेगा कि वहां पर अवैध ऑटो स्टैंड न बनने दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

