पटना.खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य में राशन कार्ड की रिक्तियों को अभियान चला कर यथाशीघ्र पूरा करें. राज्य के कोई भी योग्य एवं वंचित परिवार राशन कार्ड से वंचित न रहे. उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महादलित परिवारों के टोलों में विशेष अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने यह दिशा निर्देश राज्य के सभी जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये हैं. प्रधान सचिव ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं महिला संवाद में राशन कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों के जल्दी से जल्दी समाधान करने को कहा है. प्रधान सचिव ने लक्षित जनवितरण प्रणाली की दुकानों की रिक्तियों को भरने के निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है