-9वीं बोर्ड करायेगा ओपेन बुक असेसमेंट
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से सत्र 2026-27 में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिए ओपेन बुक असेसमेंट की फिर से शुरुआत करने जा रहा है. इसमें विद्यार्थी परीक्षा के दौरान किताब या नोटबुक देख सकेंगे. विद्यार्थियों पर से परीक्षा के तनाव को कम करने और रट के पढ़ने के बजाय समझ कर पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए ओपेन बुक असेसमेंट की शुरुआत की जायेगी. इसमें स्कूल द्वारा ऐसे सवाल पूछे जायेंगे जो विश्लेषण और क्रिटिकल थिंकिंग के आधार पर होंगे. मिली जानकारी के अनुसार न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत बच्चों में विश्लेषण और रटने की आदत को छोड़कर समझकर पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड इसकी शुरुआत करेगा. ओपेन बुक असेसमेंट में मेन सब्जेक्ट जैसे भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल होंगे. इन विषयों की परीक्षा में विद्यार्थी किताब और नोट्स देखकर अपने सवाल हल कर सकेंगे. परीक्षा में पूछे गये सवाल ऐसे होंगे, जिनका उत्तर किताब या नोट्स देखकर नहीं दिया जा सकता है. बल्कि सवाल को हल करने के लिए किताब या नोट्स से रेफरेंस लिया जा सकता है. बोर्ड की ओर से गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किया जायेगा, जिसमें ओपेन बुक असेसमेंट के आधार पर पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी दी जायेगी.
वर्ष 2014 में भी ओपेन बुक असेसमेंट का किया गया था प्रयोग
इससे पहले भी वर्ष 2014 में बोर्ड की ओर से ओपेन बुक असेसमेंट का प्रयोग किया गया था. लेकिन 2017 में इसे बंद कर दिया गया था. दरअसल ओपेन बुक परीक्षा एक ऐसा तरीका है, जिसमें विद्यार्थियों को रट्टा मारने की जगह विश्लेषण करने, समझने और इस्तेमाल करने पर फोकस करता है. सीबीएसइ 2023 में शुरू हुई पायलट स्टडी के नतीजों और टीचर्स के पॉजिटिव रुख के बाद यह निर्णय लिया है कि सत्र 2026-27 में इसकी फिर से शुरुआत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

