10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मोतिहारी चीनी मिल के 2 कामगारों की मौत के मामले में CBI जांच की सिफारिश

पटना : बिहार सरकार ने मोतिहारी में बकाया भुगतान नहीं होने के खिलाफ कथित आत्मदाह की कोशिश में चीनी मिल कामगार यूनियन के दो नेताओं की मौत के मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश की है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बताया किबिहार सरकार ने मोतिहारी चीनी मिल कामगारों की मौत के मामले […]

पटना : बिहार सरकार ने मोतिहारी में बकाया भुगतान नहीं होने के खिलाफ कथित आत्मदाह की कोशिश में चीनी मिल कामगार यूनियन के दो नेताओं की मौत के मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश की है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बताया किबिहार सरकार ने मोतिहारी चीनी मिल कामगारों की मौत के मामले में सीबीआइ जांच की सिफारिश की है. इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी चीनी मिल कामगार यूनियन के दो नेताओं की मौत के मामले में और दूसरी प्राथमिकी निजी चीनी मिल के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ उनकी मौत के मामले में दर्ज की गयी.

पत्रकार राजदेव रंजन हत्‍याकांड मामला : शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट से इनकार

एसके सिंघल ने कहा, ‘‘दोनों प्राथमिकी आगे जांच के लिए सीबीआइ के हवाले की जाएंगी.” यूनियन के दो नेता- नरेश श्रीवास्तव और सूरज बैठा की इस साल नौ अप्रैल को बकाया राशि का भुगतान होने और मिल को फिर से खोले जाने की मांग को लेकर धरने के दौरान मौत हो गयी. दोनों ने अपने आत्मदाह की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें