पटना : बिहार में इंटरमीडिएटकीपरीक्षा मेंखराब रिजल्ट एवं गड़बड़ी के विरोध में दूसरे दिनभी गुरुवार को छात्रों ने इंटरमीडिएट काउंसिल और बीएसइबी के बाहरजमकर प्रदर्शन किया.परीक्षा में फेल हुए छात्रोंकाकहना है किउन्हें दोबारा से मूल्यांकन कराये जाने पर भरोसा इसीलिए नहीं है क्योंकि रिजल्ट आते-आते काफी देर हो जाएगी और अच्छे कॉलेजों में दाखिला नहीं हो पाएगा.
Bihar Inter Result 2017 :खराब रिजल्ट वाले करें ऑनलाइन आवेदन, एक माह के अंदर रिजल्ट
इससे पहले बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परीक्षार्थियों के हंगामे को देखते हुए कॉपियों की दोबारा जांच कराने का आदेश दियाथा.हालांकि छात्र अब सिस्टम पर जरा भी भरोसा नहीं करनेकीबात कहतेदिख रहे है.छात्रों का कहना है कि उन्हें बिहार बोर्ड से विश्वास उठ गया है. बहुत सारे छात्रोंके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है. मालूम हो कि इस बार इंटरपरीक्षा में करीब 8 लाख छात्र फेल कर गए है.इस परीक्षा में करीब बारहलाख छात्र शामिल हुए थे.
इंटर परीक्षा में फेल छात्र ने की खुदखुशी
बिहारशरीफ : इंटर परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के न्यू नालदा कॉलोनी मोहल्ला में बुधवार की रात हुई. परिजनों ने बताया कि वेन थना क्षेत्र के मिलकीपर निवासी व वर्तमान में न्यू नालंदा कॉलोनी में अजय प्रसाद के पुत्र कर्मदेव कुमार किराये के मकान में रह पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में मेहनत करने के बाद फेल हो गया. इस घटना से वह काफी मायूस था.
बुधवार की शाम बिना खाना खाये अपने रूम में सोने चला गया. जब सुबह काफी देर तक उसका रूम नहीं खुला तो आसपास के लोग परेशान हो गये. लोगों ने किसी तरह उस रूम का खिड़की खोला तो वह पंखे से लटका था. यह देख परिजन लहेरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच शव को पंखे से नीचे उतारा और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.