पटना : राज्य के राजकीय प्राथमिक, मध्य और बुनियादी विद्यालयों के नियुक्त करीब 80 हजार नियमित शिक्षकों का राज्य सरकार ने वेतन जारी कर दिया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम. रामचंद्रुडू ने आदेश निकाल कर अप्रैल से सितंबर महीने तक की राशि जारी किया है.
विभाग ने 2274 करोड़ रुपये जारी किये हैं. अगले छह महीने की राशि अक्तूबर महीने में जारी की जायेगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि राशि को निर्धारित मद में ही भुगतान किया जाये. अगर राशि भुगतान में अनियमितता की गयी तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.