Advertisement
वैशाली का हार्डकोर नक्सली मुसाफिर मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार
हाजीपुर : हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव निवासी भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और रिजनल कमेटी का सेक्रेटरी मुसाफिर सहनी उर्फ आलोक जी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ वैशाली और मुजफ्फरपुर के कई थानों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की प्राथमिकी दर्ज है. […]
हाजीपुर : हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव निवासी भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और रिजनल कमेटी का सेक्रेटरी मुसाफिर सहनी उर्फ आलोक जी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसके खिलाफ वैशाली और मुजफ्फरपुर के कई थानों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की प्राथमिकी दर्ज है. मुजफ्फरपुर के एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में सकरा थाने की पुलिस ने उसे रामनगर गांव से उसके सहयोगी अनिल सहनी और दो अन्य के साथ धर दबोचा . दो अन्य सहयोगियों में शिवकुमार राम गोरौल थाने के हरपुर अररा गांव का, जबकि गणेश राय सकरा थाने के रामनगर गांव का है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, पांच कारतूस, 14 डेटोनेटर, 7.62 एमएम की 18 गोलियां और बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य तथा परचा बरामद किया है.
मुसाफिर की गिरफ्तारी में जिले के एक पूर्व थानाध्यक्ष की अहम भूमिका रही है. ढाई दशक पूर्व वैशाली सहित उत्तर बिहार के कई अन्य जिलों में एक के बाद एक नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर मुसाफिर सहनी चर्चा में आया था. वह सदर थाना क्षेत्र और जिले के अन्य इलाकों में संगठन के विस्तार के कार्य में सक्रिय रहा. उसकी सक्रियता को देखते हुए संगठन में उसे थ्री यू कमेटी का जेनरल सेक्रेटरी का दर्जा मिला. वर्ष 2007 में प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद भाकपा माओवादी संगठन में उसे उत्तर बिहार, यूपी और उत्तराखंड का जेनरल सेक्रेटरी बनाया गया था.
एक दशक पूर्व रांची-जमशेदपुर हाइवे पर स्थित तमाड़ में संगठन की विशेष बैठक में शामिल होने के लिए वह उत्तराखंड से रांची गया था. इसी दौरान इंटेलिजेंस की सूचना पर झारखंड पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जेल में बंद रहा. वर्ष 2015 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया और फिर से नक्सली गतिविधियों में जुट गया था.
मुसाफिर सहनी की पत्नी चंदेश्वरी देवी फिलवक्त लालगंज प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका है. पुत्र रोहित मुजफ्फरपुर-वैशाली सब जोनल कमेटी का सचिव है और पतोहू भारती भी माओवादी संगठन की गतिविधियों में संलिप्त थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. रोहित और उसकी पत्नी भारती फिलवक्त मुजफ्फरपुर जेल में बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement