11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवधेश, संजीव, वीरेंद्र व संजीव कुमार ने ली शपथ

पटना : विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित चार प्रतिनिधियों ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. उपसभापति मो हारुण रशीद ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया. बुधवार को विधान परिषद के उपभवन सभागार में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें चारों सदस्यों […]

पटना : विधान परिषद के स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित चार प्रतिनिधियों ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. उपसभापति मो हारुण रशीद ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया. बुधवार को विधान परिषद के उपभवन सभागार में शाम चार बजे शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें चारों सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. उपसभापति मो हारुण रशीद के निर्देश पर विधान परिषद के सचिव ने शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू की.
सबसे पहले गया स्नातक क्षेत्र से जीत कर आये भाजपा के अवधेश नारायण सिंह ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद गया शिक्षक क्षेत्र से रालोसपा के संजीव श्याम सिंह, सारण स्नातक से वीरेंद्र नारायण यादव व कोशी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह ने शपथ ली. शपथ लेनेवाले सदस्याें का कार्यकाल नौ मई, 2017 से आठ मई, 2023 तक होगा.
शपथग्रहण करने के बाद सदस्यों ने समारोह में मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उपसभापति मो हारुण रशीद, शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से हाथ मिला कर अभिवादन स्वीकार किया.
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता, नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी, संजय गांधी, रामवचन राय, नीरज कुमार, रामचंद्र भारती, प्रो नवल किशोर यादव, तनवीर अख्तर, उपेंद्र प्रसाद, पूर्व मंत्री व विधायक श्याम रजक सहित अन्य नेता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. शपथ लेनेेवाले सदस्यों को विधानमंडल के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें