पटना : बिहार की बेटी आशा खेमका का नाम आज इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में वर्ष का ‘एशियन बिजनेसवूमन आफ द ईयर’ अवार्ड दिया गया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आशा जब इंग्लैंड गयीं थीं तो उन्हें अंग्रेजी का कोई ज्ञान नहीं था.
Advertisement
बिहार की बेटी आशा खेमका को इंग्लैंड में मिला‘एशियन बिजनेसवूमन आफ द ईयर’ अवार्ड
पटना : बिहार की बेटी आशा खेमका का नाम आज इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में वर्ष का ‘एशियन बिजनेसवूमन आफ द ईयर’ अवार्ड दिया गया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि आशा जब इंग्लैंड गयीं थीं तो उन्हें अंग्रेजी का कोई ज्ञान नहीं था. आशा एक शिक्षाविद हैं और […]
आशा एक शिक्षाविद हैं और वर्तमान में वेस्ट नॉटिंघमशायर कॉलेज की सीईओ और प्रिंसिपल हैं. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए एशियन बिजनेस अवार्ड सेरोमनी में सम्मानित किया गया. आशा ने खुद को अंग्रेजी बच्चों के टीवी कार्यक्रम से सिखाया है, साथ ही वे अन्य युवा माताओं से भी बातचीत करती थीं. उन्होंने बिजनेस की डिग्री कार्डिफ यूनिवर्सिटी से ली.
बिहार के सीतामढ़ी में जन्मी आशा ने स्कूल की शिक्षा 13 वर्ष की आयु में छोड़ दी थी. उन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं था जब वह इंग्लैंड गयीं. जब वे इंग्लैंड अपने पति और बच्चों के साथ गयीं थीं तो वे 25 वर्ष की थीं. वर्ष 2013 में उन्हें इंग्लैंड के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था. आशा तीन बच्चों की मां हैं और आज एक सम्मानित महिला हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement