पटना : बिहार के पटना में पुलिस की देखरेख में मूल्यांकन का कार्य तो शुरू हो गया है, लेकिन शिक्षकों का विरोध जारी है. इस विराेध के शिकार राजकीय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर में कई शिक्षक हो गये. वे मूल्यांकन के लिए स्कूल पहुंचे थे. नियोजित शिक्षकों ने विरोध किया, लेकिन शिक्षक केंद्र के अंदर जा ही रहे थे कि नियोजित शिक्षकों ने उन पर कीचड़ फेंक दिया. रविवार को घटी इस घटना की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को दी गयी.
शिक्षकों को समझाने के लिए पटना डीइओ मेदो दास और डीपीओ डाॅ अशोक कुमार मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे. डीइओ ने शिक्षकों को समझाने की कोशिश की. डीपीओ ने बताया कि हर मूल्यांकन केंद्र के मुख्य गेट पर शिक्षक बैठे हुए हैं. रविवार को तो शिक्षक के ऊपर कीचड़ भी फेंक कर मूल्यांकन के कार्य को बाधित करने की कोशिश की गयी.
मांगों को लेकर 19 से स्कूलों में होगी तालाबंदी
पटना. इंटर व मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार करने के बाद अब शिक्षकों का ध्यान स्कूलों की गतिविधियों के बहिष्कार पर है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने 19 अप्रैल से स्कूलों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने रविवार को दी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडये और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कि जब तक समान काम के लिए समान वेतन की मांग सरकार नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं, वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षक किसी धमकी से नहीं डरते हैं. मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने कहा कि 15 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया जायेगा.
काला दिवस आज : गोपालगंज में शिक्षकों की गिरफ्तारी और भागलपुर में लाठीचार्ज के खिलाफ वित्त रहित शिक्षक सोमवार को काला दिवस मनायेंगे. वहीं, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के साथ रविवार को शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी की वार्ता हुई. महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ शंभूनाथ प्रसाद सिन्हा ने वार्ता को सकारात्मक कहा है.
एक महीना है बाकी, समय पर कैसे निकलेगा रिजल्ट!
पटना. जब मूल्यांकन होगा तभी तो रिजल्ट तैयार होगा. जब रिजल्ट तैयार होगा, तभी तो रिजल्ट घोषित होगा. इंटर-मैट्रिक के मूल्यांकन का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया है. ऐसे में मूल्यांकन कार्य की गति बहुत ही धीमी है. इससे रिजल्ट समय पर घोषित होना अब असंभव सा लग रहा है. भले शिक्षा मंत्री समय पर रिजल्ट घोषित करने का आश्वासन दे रहे हों. लेकिन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें तो मूल्यांकन की जो स्थिति है, उसमें समय पर अब रिजल्ट देना मुश्किल होगा. क्योंकि, मूल्यांकन में कम से कम 20 दिन लगेंगे. इसके बाद रिजल्ट तैयार करने में 20 दिन और लग जायेंगे. ऐसे
में रिजल्ट समय पर देना संभव नहीं है.
पांच लाख उत्तरपुस्तिकाओं की ही हुई अब तक जांच
बिहार बोर्ड की मानें तो अब तक मात्र पांच लाख उत्तरपुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन हो पाया है. प्रदेश भर के मूल्यांकन केंद्रों पर केवल दो हजार शिक्षक ही मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं. अन्य शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया है. समिति की मानें तो मूल्यांकन की गति बहुत ही धीमी है. ज्ञात हो कि इस बार इंटर की परीक्षा में 12 लाख 63 हजार के परीक्षार्थी शामिल हुए है. इनकी एक करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होनी है. इसमें केवल पांच लाख उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो पायी है.
कॉपी का मूल्यांकन करने जा रहे शि क्षक पर डाला मोबिल
दरभंगा. इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन करने एमएल एकेडमी जा रहे दो शिक्षकों को रविवार को हड़ताली शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्कूल के मुख्य द्वार के निकट सझुआर उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक पर आंदोनकारियों ने मोबिल डाल दिया. वहीं उच्च विद्यालय आनंदपुर के संस्कृत के सहायक शिक्षक महेंद्र झा को नाला में धकेल दिया गया. घटना के बाद दोनों शिक्षक लहेरियासराय थाना पहुंचे.
बक्सर: शिक्षकों के मुंह पर पोती स्याही
कॉपी मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे आंदोलनकारियों ने कॉपी मूल्यांकन कर रहे दर्जनों शिक्षकों के चेहरे व कपड़े पर कालिख पोत दी. घटना जिले के बीबी उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर रविवार को घटी. इसको लेकर मूल्यांकन कार्य करनेवाले शिक्षकों में भय का माहौल कायम हो गया है. पीड़ित शिक्षक ब्रहृमेश्वर मिश्र ने बताया कि विद्यालय से मूल्यांकन कार्य कर निकलने पर मुंह पर स्याही डाल दी गयी.