पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका निर्वाचन, 2017 के लिए निर्धारित सात अप्रैल से शुरू होनेवाले नामांकन की तिथि को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. आयोग ने कहा है कि राज्य सरकार ने पूर्व में नामांकन को लेकर प्रकाशित कार्यक्रम की अभी तक स्वीकृति नहीं दी है.सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद नगरपालिका निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया जायेगा. आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2017 के लिए चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया था. इसमें प्रत्याशियों के नामांकन करने, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, सिंबल आवंटन और मतदान के बाद मतगणना का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. इसको लेकर आयोग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 27 मार्च को पत्र निर्गत किया था. आयोग द्वारा निर्वाचन के लिए दिये गये कार्यक्रम में सात से 28 अप्रैल के अनुसार सूचना का प्रकाशन सात अप्रैल को ही जारी होना था. इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य शुरू हो जाता. इसे अधिसूचित होने की प्रत्याशा में कार्यक्रम दिया गया था.
आयोग के उस कार्यक्रम पर सरकार की सहमति प्राप्त नहीं हुई है. इसे देखते हुए अब सूचना का प्रकाशन सात अप्रैल को नहीं किया जायेगा. इसका कार्यक्रम अलग से दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रभात खबर ने नगरपालिका निर्वाचन की तिथि में परिवर्तन की खबर सोमवार को प्रकाशित की थी.
