Advertisement
नगरपालिका चुनाव : अब पटना में चार जून को हो सकता है मतदान
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका आम निर्वाचन, 2017 के लिए जारी कार्यक्रम में सरकार परिवर्तन करने की तैयारी कर रही है. अब राज्य में दो चरणों में मतदान कराने की संभावना है. पहला चरण का मतदान 21 मई और दूसरे चरण का मतदान चार जून को कराये जाने की संभावना है. […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरपालिका आम निर्वाचन, 2017 के लिए जारी कार्यक्रम में सरकार परिवर्तन करने की तैयारी कर रही है. अब राज्य में दो चरणों में मतदान कराने की संभावना है. पहला चरण का मतदान 21 मई और दूसरे चरण का मतदान चार जून को कराये जाने की संभावना है.
राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका निर्वाचन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है. पूर्व में राज्य में सात अप्रैल से ही आदर्श आचार संहिता लागू होनी थी. इसकी तिथि को बढ़ाकर अब 19 अप्रैल करने का प्रस्ताव है. नये कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सात नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों में चुनाव पहले चरण में कराये जायेंगे. इसी तरह से दूसरे चरण में पटना जिले के सभी नगरपालिका क्षेत्र के साथ छपरा नगर निगम और कटिहार जिला के बारसोई नगर पंचायत का अलग मतदान कराया जायेगा.
सात नगर निगम, 31 नगर परिषद व 63 नगर पंचायतों के निर्वाचन का प्रस्तावित कार्यक्रम
नामांकन – 19-27 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच- 28 अप्रैल
नाम वापसी की तिथि – दो मई
सिंबल आवंटन – तीन मई
मतदान – 21 मई
मतदान का समय- सुबह सात – शाम पांच बजे तक
पटना जिले सहित छपरा नगर निगम व बारसोई नगर पंचायत का प्रस्तावित कार्यक्रम
नामांकन – 29 अप्रैल- नौ मई
नामांक पत्रों की जांच- 11-13 मई
नाम वापसी – 16 मई
सिंबल आवंटन – 17 मई
मतदान – चार जून
मतगणना – छह जून
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement