पटना: इंडेन के मेन सर्वर में दो दिनों तक (शनिवार व रविवार) काम होगा. इसलिए गैस एजेंसियों में नये कनेक्शन व ट्रांसफर का काम नहीं हो सकेगा. अन्य काम नियमित रूप से होंगे. इसकी सूचना सभी एजेंसियों को पहले ही दे दी गयी थी.
गैस एजेंसियों ने शुक्रवार को नया कनेक्शन, ट्रांसफर सहित बुकिंग किये गये गैस के लिए कैश मेमो सहित अन्य कामों को निबटाया. इसको लेकर एजेंसियों में काफी आपाधापी रही. शनिवार व रविवार को होनेवाले नये कनेक्शन व ट्रांसफर संबंधित सारे लंबित काम अब सोमवार को होंगे.
हालांकि सोमवार को गैस एजेंसियों में साप्ताहिक अवकाश रहता है, लेकिन सभी एजेंसियों को कंपनी ने निर्देश दिया है कि सोमवार को गैस एजेंसी खोल कर रखें और उपभोक्ताओं के काम को पूरा करें. इस दौरान लोग गैस बुकिंग आसानी से कर सकेंगे. इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद ने बताया कि दो दिनों तक सर्वर में काम होगा. हालांकि ग्राहकों का काम प्रभावित न हो, इसके लिए एजेंसी को ऑफ लाइन मोड में काम करने को कहा गया है.
सप्ताह भर में मिल रहा सिलिंडर
गैस बुकिंग के बाद लोगों को दो-तीन दिन के बदले सप्ताह भर में गैस की सप्लाइ हो रही है. लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए गैस कंपनी रविवार को भी दोनों शिफ्ट में प्लांट चला रही है.