23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIT पटना : लिखित आश्वाशन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया स्थगित

पटना : बीआइटी पटना कैंपस में पिछले 12 दिनों से छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. छात्रों ने ये कदम बीआइटी प्रबंधन की तरफ से दिए गए लिखित आश्वाशन के बाद उठाया है. छात्रों ने बताया कि मंगलवार की रात बीआइटी मेसरा और पटना कैंपस के वीसी, रजिस्ट्रार […]

पटना : बीआइटी पटना कैंपस में पिछले 12 दिनों से छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. छात्रों ने ये कदम बीआइटी प्रबंधन की तरफ से दिए गए लिखित आश्वाशन के बाद उठाया है. छात्रों ने बताया कि मंगलवार की रात बीआइटी मेसरा और पटना कैंपस के वीसी, रजिस्ट्रार व अन्य वरीय अधिकारियों और आंदोलनरत छात्रों के बीच मीटिंग हुई. जिसमें छात्रों को ये लिखित आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर उनको यूजीसी की तरफ से कोर्स को मान्यता संबंधी जरूरी कागजात दे दिए जाएंगे.

इधर, छात्रों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर यूजीसी से मान्यता संबंधी कागजात नहीं मिलेगा तो वो अपने प्रदर्शन को फिर शुरू करेंगे.

क्या है मामला
ज्ञात हो कि बीआइटी पटना में चलाये जा रहे बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स को 2012 में मान्यता मिली थी, इसके बाद इसे एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था. 2016 के बाद इस कोर्स को एक्सटेंशन ही नहीं मिला है, जबकि इस सत्र के लिए स्टूडेंट्स का नामांकन भी कर लिया गया है. छात्रों का कहना है कि जब उन्हें एक्सटेंशन न मिलने की जानकारी हुई, तब उन्होंने संस्थान के प्रबंधन से इस बारे में वास्तविकता जानने की कोशिश की, लेकिन संस्थान की तरफ से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है. इससे अपने भविष्य को लेकर ये सशंकित हैं. उनका भविष्य अधर में लटक गया है. वहीं बीआइटी प्रबंधन इस पूरे मामले को देखने की बात दुहरा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें