एम्स में ओरल ऑन्कोलॉजी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
फुलवारीशरीफ : एम्स के दंत चिकित्सा विभाग और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ ओरल ऑन्कोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ओरल ऑन्कोलॉजी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया़ मौके पर विशेषज्ञों ने मुंह के कैंसर को पहचानने, रोकने व इससे निजात पाने पर चर्चा की़
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने किया़ उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ही बीमारी का पता लगने पर ओरल कैंसर का बेहतर इलाज संभव है़ उन्होंने कहा कि खैनी, तंबाकू और गुटखा खानेवालों में मुंह के कैंसर की आशंका कई गुणा ज्यादा रहती है़ कार्यक्रम के आयोजक और एम्स पटना में दंत चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार मुकुल ने मुंह के कैंसर के लक्षण बताये़ उन्होंने कहा की टीवी पर दिखाये जानेवाले तमाम तंबाकू और गुटखा के विज्ञापन कैंसर को बढ़ावा दे रहे हैं.
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल ने मुंह के कैंसर की सर्जरी होने के बाद होनेवाली रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि मुंह का कोई घाव या गांठ काफी दिनों तक बना रहे और दवा से भी यदि ठीक न हो और दर्द भी न होता हो, तो उसे अनदेखी न करें, ऐसा घाव कैंसर हो सकता है़ मौके पर एम्स पटना की प्लास्टिक सर्जन डॉ वीना सिंह, पटना डेंटल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ चितरंजन प्रसाद, आइजीआइएमएस के डॉ प्रियंकर सिंह व अहमदाबाद से आये ओरल एंड मैक्जिलो फेशियल सर्जन डॉ एचयूवीसिन ने मुंह के कैंसर के इलाज से जुड़ी अहम बिंदुओं पर चर्चा की़कार्यक्रम में डॉ संजीव कुमार, डॉ वीना सिंह,डॉ चांदनी सिन्हा, डॉ क्रांति भावना, डॉ सुभाष कुमार,डॉ श्वेता पांडे, डॉ एजाज अहमद मोख्तार और डॉ अमित कुमार मौजूद थे.
