दुल्हिनबाजार/पालीगंज : बिहार में पटना से सटे पालीगंज में रविवार को थाना क्षेत्र के इचीपुर गांव में पुलिस की पिटाई से एक दर्जन दलित महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पालीगंज एएसपी का घेराव किया और दुल्हिनबाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला.
इसी बीच बलकेशिया देवी ने झगड़ा होने की सूचना इचीपुर गांव स्थित पुलिस कैंप को दिया. सूचना पाकर कैंप पर तैनात पुलिस ने गांव जाकर हसलाल पासवान को पकड़ लिया और कैंप पर लाकर मारपीट करने लगी. वहीं खेमस के पटना जिला सचिव गोपाल रविदास ने बताया कि सूचना पाकर सोनियामा पंचायत के समिति सदस्य मनोरमा देवी की पति बिनोद पासवान पिकेट पर जाकर पुलिस को समझाने लगा. इस दौरान पुलिस ने बिनोद पासवान के साथ भी मारपीट करने लगी, जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने कैंप पर पहुंच कर हंगामा करने लगा.

