पटना : बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम के चार बजे तक होगी. वोटों की गिनती पंद्रह मार्च को होगी. चार सीटों के लिये चुनावी मैदान में कुल 48 प्रत्याशी हैं. इसमें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हैं.
वोटिंग की बात करें तो औरंगाबाद में शिक्षक निर्वाचन चुनाव में एक बजे तक 85 प्रतिशत प्रतिशत पड़े है. वहीं डुमरिया मेंएकबजे तक स्नातक में 71 प्रतिशत व शिक्षक में 92 प्रतिशत पड़े मतदान हुए है. यहां स्नातक में कुल मतदाता 263 है, जिसमें 186 मतदान पड़े है. वही शिक्षक में कुलमतदाता 22 में 20 मत पड़े है.
विधान परिषद चुनाव में सबसे दिलचस्प मुकाबला गया शिक्षक और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में है. इन दोनों सीटों में से एक पर एनडीए के घटक दलों जबकि दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी उतारने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशी मैदान में है जबकि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 17 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो यहां सिर्फ तीन प्रत्याशी चुनाव में जनसंपर्क चला रहे हैं. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. चुनाव को लेकर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गयी है. विधान परिषद की चार सीटों के लिए 497 मतदान केंद्रों पर चार लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार करा प्रयोग करेंगे. गया स्नातक, गया शिक्षक, कोसी शिक्षक और सारण स्नातक निर्वाचन की सीट के लिए नौ मार्च को मतदान हुआ.
चुनाव को देखते हुए यूपी और झारखंड से सटी सीमा को सील किया गया है. हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. दूरभाष संख्या 0612-2215978 पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना और 0612-2215611 पर फैक्स से सूचना भेज सकते है. मतदान में भाग लेने के लिए संबंधित चुनाव वाले इलाके में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
सबसे अधिक गया स्नातक सीट पर मतदाता : चुनाव आयोग के मुताबिक चार सीटों में सबसे अधिक मतदाताओं के नाम गया स्नातक की सीट पर निबंधित हैं. यहां 1,21,304 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, सारण स्नातक की सीट पर 90163 मतदाता वोट डालेंगे. जबकि, गया शिक्षक सीट के लिए 14,196 और कोसी शिक्षक सीट के लिए 14,064 मतदाता वोट डालेंगे.
इनका कार्यकाल हो रहा आठ मई को खत्म : विधान परिषद के तीन मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है. इनमें भाजपा के अवधेश नारायण सिंह, जदयू के संजीव कुमार सिंह, रालोसपा के संजीव श्याम सिंह के नाम शामिल हैं. महाचंद्र प्रसाद सिंह की सीट पूर्व से खाली है.