पटना: बिहार में 5 अप्रैल, 2016 को पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद पहली होली करीब है. शराब तस्कर इसे बड़ी कमाई का मौका मान रहे हैं. तस्करों की सक्रियता पर नकेल कसने के लिए पुलिस महकमे की कसरत भी बढ़ गयी है. पिछले 15 दिनों में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गयी है. इस दौरान राज्यभर में करीब 10 हजार लीटर शराब की बरामदगी की जा चुकी है.
इस वर्ष जनवरी से अब तक लगभग 30 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है. बिहार के लोगों के लिए यह पहला मौका होगा, जब वह बिना शराब के ही होली में रंग जमायेंगे. खुफिया सूचनाओं के आधार पर शराब की खेपों के साथ तस्करों को दबोचने में आसानी हो रही है. होली के पहले पुलिस महकमे ने राज्य के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है.
पड़ोसी राज्यों में शराब डंप कर बिहार में सप्लाई
अब तस्कर आलू, गिट्टी, सब्जी समेत सामान के बीच विदेशी शराब के कार्टूनों को छिपाकर लाते हैं. तस्करी के इस कारोबार के लिए पूरा एक रैकेट तैयार हो गया है, जिसका जाल राज्य के बाहर और अंदर तक फैला हुआ है. तस्करों ने झारखंड के कोडरमा, रजौली समेत अन्य सीमावर्ती जिलों तथा यूपी के दिलदार नगर, मुगलसराय के नजदीक, करनौती नदी के उस पार बिहार सीमा से सटे कई स्थानों पर शराब छिपाने का ठिकाना बना लिया है. इन ठिकानों पर बड़े स्तर पर विदेशी शराबों को छिपाकर डंप करके रखा गया है. इसके बाद इनकी सप्लाई छोटे-छोटे वाहनों में फल, सब्जी, गिट्टी, आलू समेत अन्य सामान के साथ बिहार में की जा रही है.
नकली शराब की खेप भी आ रही बिहार
पड़ोसी राज्यों के रास्ते शराब की तस्करी के काफी मामले भी सामने आये हैं. इस तरह की अधिकांश शराब झारखंड के रास्ते बिहार आ रही है. ऐसी शराब की दो बड़ी खेप को एसटीएफ ने 31 जनवरी को बेगूसराय के पास और 3 फरवरी को बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र में जब्त किया था.
मुख्य रूप से हरियाणा से आ रही शराब
हरियाणा में विदेशी शराब के दो डिपो धनटोक और नरसिंगपुर से ही बिहार के लिए मुख्य रूप से अवैध शराब की खेप आती है. धनकोट डिपो गुड़गांव के पास है. इन दोनों डिपो में हरियाणा की तीन अलग-अलग डिस्टीलियरी में तैयार विदेशी शराब बिहार आ रही है. इनके नाम हैं, परनॉड रिकॉर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फ्रोस्ट फॉल्कन डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड (सोनीपत) और एलाइड बीरेन्द्र एंड डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड (गुड़गांव, दिल्ली-जयपुर एनएच पर). ये दोनों डिपो अपनी रिटेलर दुकानों में बिक्री होने वाली कोटे से कहीं ज्यादा कोटे में विदेशी शराब को अवैध रूप से उठा लेते हैं. इस अवैध माल की सप्लाई बिहार में कर दी जाती है.
पुलिस ने बनायी व्यापक रणनीति : डीजीपी
डीजीपी, पीके ठाकुर ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद पहली होली में शराब तस्करी बढ़ने की सूचना पहले से ही थी. इसे देखते हुए पुलिस ने व्यापक रणनीति तैयार कर रखी है. सभी जिलों में विशिष्ट टीमों का गठन करके शराब की बरामदगी बड़े स्तर पर की जा रही है. इसी का परिणाम है कि राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद हो रही है. अवैध शराब के सप्लायर और डिस्ट्रीब्यूटर पर खासतौर से फोकस किया जा रहा है. सप्लायर तो सभी बाहर के हैं, लेकिन राज्य के अंदर मौजूद सभी डिस्ट्रीब्यूटरों को दबोचने के लिए व्यापक जांच चल रही है. हर हाल में पूर्ण शराबबंदी के साथ ही होली मनेगी.
राज्य के कई जिलों में शनिवार को बड़ी मात्रा में शराब की हुई बरामदगी
हाजीपुर : 220 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बक्सर : 700 बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
मोतिहारी : तीन सौ बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार
मनेर : आधा दर्जन शराब भट्ठियां ध्वस्त
सुपौल : 273 बोतल नेपाली शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
सीवान : तरवारा से 42 बोतल शराब बरामद
गया : िवभिन्न जगहों से 4500 पाउच शराब बरामद
रोहतास : 22 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार.
कैमूर : 146 बोतल अंगरेजी शराब बरामद
पूर्वी चंपारण : 60 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
वाल्मीकिनगर : नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार
आरा : तरारी से 10 लीटर शराब बरामद
छपरा : दाउदपुर मांझी से तीन लीटर शराब बरामद
खगड़िया : आठ कार्टन फ्रूट बीयर बरामद, दो गिरफ्तार
कटिहार : सरौला टोले में पांच लीटर शराब बरामद
मधेपुरा : सिंहेश्वर मेला में थियेटर से दो शराबी गिरफ्तार
औरंगाबाद : पुलिस ने शराब भट्ठी को ध्वस्त किया

