पटना : बिहार विधानसभा की ओर से प्रस्तुत विधानमंडल से पारित एकविधेयक को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने लौटा दिया है. विधान सभा के सचिव ने बताया कि विधानमंडल द्वारा पारित छह विधेयकों में एक विधेयक आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2016 पर राज्यपाल द्वारा अनुमति नहीं दी गयी है. इसके अलावा राज्यपाल नें पांच विधेयकों को अनुमति प्रदान की है. इसमें बिहार विनियोग (संख्या-चार) विधेयक 2016, बिहार मोटर वाहन करारोपण (संशोधन) विधेयक 2016, बिहार वित्त सेवा (चयन द्वारा नियुक्ति) (निरसन) विधेयक 2016, बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं व्यापार विनियमन) (निरसन) विधेयक 2016 और बिहार राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2016 शामिल है. आर्यभट्ट वाले विधेयक को राज्यपाल द्वारा स्वीकृति नहीं दिये जाने पर शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ यूं दी है.
राजभवन की ओर से विधेयक लौटाये जाने पर बोले शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/8WWRrQumCs
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 23, 2017