बहराइच : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उपयुक्त नहीं हैं और वह देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही अमर सिंह पर चुटकी लेते हुए लालू प्रसाद ने उनको भाजपा का एजेंट और घरफोड़ावाकरारदेतेहुए कहाकि उसकी पोल खुल गयी है और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
लालू ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा गंठबंधन के सरकार बनाने का दावा करते हुए यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं और वह देश के युवाओं को बहका रहे हैं.’ उन्होंने तंज किया, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि मेरा क्या है? झोला उठाकर चल दूंगा, लेकिन ये नहीं बताया कि इस झोले में अंबानी, अडाणी के अलावा और कौन-कौन से झोल-झमेले भरे हुए हैं. दुनिया चांद पर जाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है, किंतु मोदी सरकार सिर्फ दंगा फसाद कराने में जुटी हुई है.’
भाजपा ने की शिकायत
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की आपित्तजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है और राजद की मान्यता रद करने की मांग की है.