13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का ट्वीट, पीएम मोदी को कहा तानाशाह

पटना : यूपी चुनाव के मद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से तीखा हमला किया है. राजद सुप्रीमो ने सोमवार को अपने ताजा ट्वीट में पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री है. देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देंगे. […]

पटना : यूपी चुनाव के मद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से तीखा हमला किया है. राजद सुप्रीमो ने सोमवार को अपने ताजा ट्वीट में पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री है. देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देंगे. साथ ही लालू प्रसाद ने आगे लिखा है कि पीएम को छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए.

अपने एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परहमलातेजकरते हुए लिखा है कि पीएम को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिये. उन्हें तकरार की नहीं प्यार की, तोड़ने की नहीं जोड़ने की, विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए.

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इससे पहले के अपने ट्वीट में लालू प्रसाद ने लिखा है कि बिहार केतीन फेज के चुनाव बाद मोदीजी तिलमिला कर सांप्रदायिक धुर्वीकरण पर उतर गये थे और आज यूपी में भी वही दिखा. मतलब बुरी हार दिख गयी है.

लालूप्रसाद ने आगे लिखा है कि आपपीएम है साहब, देश में शमशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्या? 56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा है कि देश ने ऐसापीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें