पटना : यूपी चुनाव के मद्देनजर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से तीखा हमला किया है. राजद सुप्रीमो ने सोमवार को अपने ताजा ट्वीट में पीएम पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री है. देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देंगे. साथ ही लालू प्रसाद ने आगे लिखा है कि पीएम को छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए.
ये तो तानाशाह प्रधानमंत्री है। देश के टुकड़े-टुकड़े कर तबाह कर देगा। जनाब आप PM हो, इतनी ओछी, छोटी और खोटी बातें नहीं करनी चाहिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
अपने एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परहमलातेजकरते हुए लिखा है कि पीएम को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिये. उन्हें तकरार की नहीं प्यार की, तोड़ने की नहीं जोड़ने की, विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए.
मोदी कहते है मेरा क्या?झोला उठाकर चल दूँगा। लेकिन ये नही बताया कि इस अदृश्य झोले में अंबानी,अडानी के अलावा और कौन-2 से झोल- झमेले भरे हुए है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 20, 2017
यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इससे पहले के अपने ट्वीट में लालू प्रसाद ने लिखा है कि बिहार केतीन फेज के चुनाव बाद मोदीजी तिलमिला कर सांप्रदायिक धुर्वीकरण पर उतर गये थे और आज यूपी में भी वही दिखा. मतलब बुरी हार दिख गयी है.
बिहार के 3 फेज के चुनाव बाद मोदीजी तिलमिला कर साम्प्रदायिक धुर्वीकरण पर उतर गए थे और आज यूपी में भी वही दिखा।
मतलब बुरी हार दिख गई है।
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) February 19, 2017
लालूप्रसाद ने आगे लिखा है कि आपपीएम है साहब, देश में शमशान बनाने व किसानों के बिल माफ करने से किसी ने रोका है क्या? 56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा है कि देश ने ऐसापीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.