पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर्स के पास स्थित मोबाइल फोन के एक बड़े शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया है. दुकान में घुसने के लिए चोरों ने गैस कटर का उपयोग किया. गैस कटर से शटर का लॉक काट दिया और फिर अंदर दाखिल हो गये. चोरों ने दुकान में रखे ब्रांडेड मोबाइल फोन व अन्य सामान लिये और चलते बने. चोरों ने पूरी तरह से दुकान को खंगाल दिया है. कैश काउंटर को भी तोड़ दिया है और उसमें रखे कुछ नकदी भी साथ ले गये हैं.
इसमें करीब सात लाख रुपये के सामान की चोरी की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चोरी की घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई. आसपास के लोगों ने देखा कि सिंफैनी वेंचर्स मोबाइल शॉप का आधा शटर उठा हुआ है. दुकान के पास गैस कटर भी पड़ा हुआ था. इसके बाद तत्काल भूतनाथ रोड निवासी कौशल सिंह दुकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है. वहां मौजूद गैस कटर को कब्जे में लिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध दिखे : मोबाइल दुकान में चोरी की घटना के मामले में कंकड़बाग पुलिस तिवारी बेचर्स के आसपास मौजूद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है. इसमें तीन संदिग्धों की तसवीर मिली है. अब मामले की छानबीन की जा रही है. दुकान मालिक ने अभी थाने को आवेदन भी नहीं दिया है, लेकिन जिस तरह से दुकान खाली की गयी है, उससे अनुमान है कि करीब सात लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है.
हाथों में दस्ताना पहन कर घूसे थे चोर
मोबाइल दुकान में हुई चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोर हाथ में दस्ताना पहनकर अंदर घूसे थे. इससे उनके फिंगर प्रिंट नहीं लिये जा सके हैं. मौके पर एफएसएल की टीम गयी थी लेकिन कुछ जांच सैंपल लिया है लेकिन फिंगर प्रिंट नहीं लिये जा सके हैं. इसके अलावा पुलिस ने छानबीन में पाया है कि दुकान का शटर काटने के अलावा चोरों ने दुकान के ऊपर रखी सीमेंट शेड को भी हटा दिया था.