25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष दर्जे व पैकेज का क्या हुआ : सीएम नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जे व विशेष पैकेज के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार को सत्ता में आये ढाई साल हो गये हैं. अब तक बिहार को विशेष दर्जा और व विशेष पैकेज के नाम पर […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जे व विशेष पैकेज के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार को सत्ता में आये ढाई साल हो गये हैं. अब तक बिहार को विशेष दर्जा और व विशेष पैकेज के नाम पर कुछ भी नहीं मिला.

सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव करोड़ का विशेष पैकेज और 40 हजार करोड़ पहले ही दे देने की घोषणा की थी यानी कुल 165 हजार करोड़ के पैकेज का आखिर क्या हुआ? इस बात को राज्य सरकार हर फोरम के माध्यम से उठाती रही है.
मुख्यमंत्री ने नोटबंदी व काले धन को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि हम शुरू से इसके हिमायती रहे हैं. लेकिन नोटबंदी से ही काला धन समाप्त नहीं हो जाता. इससे आगे बढ़ने की जरूरत है. कैश तो सीमित मात्रा में है. इसके आगे बेनामी संपत्ति, शेयर बाजार में लगाये गये पैसे से लेकर देश-विदेश में रखे गये धन पर भी चोट करने की आवश्यकता है. साथ ही नोटबंदी के बाद देश में असंगठित क्षेत्र में बहुत से लोग रोजगार व नौकरियों से वंचित हो गये हैं. कैसे इन्हें राहत पहुंचायी जाये, इस पर सरकार को काम करना चाहिए.
बीपीएससी और बीएसएससी संस्थाएं घोषित करे शिड्यूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सभी परीक्षाओं का पहले से शिड्यूल जारी करता है, उसी प्रकार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) व अन्य संस्थानों को भी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करना चाहिए. उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया कि वह बीपीएससी और अन्य संस्थाओं से बात कर इसका रास्ता निकालें, जिससे रिजल्ट में देर नहीं हो.
पेपर लीक में पुलिस पर रखिए भरोसा, हो रहा सख्त एक्शन
मुख्यमंत्री ने बीएसएससी पेपर लीक को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि इस मामले में सख्त एक्शन हो रहा है. पुलिस का अनुसंधान होने दीजिए. पुलिस पर भरोसा रखिए. अगर इस मामले में ईमानदारी नहीं होती, तो कतिपय लोगों पर गाज नहीं गिरती.
हम न किसी को फंसाने में और न किसी को बचाने में विश्वास रखते हैं. कानून अपना काम कर रहा है. पेपर लीक का मामला आने लगा, तो मैंने मुख्य सचिव व डीजीपी को बुला कर अपने स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जांच के लिए टीम बना दी गयी है. वह अपना काम पूरा कर रही है. नाव हादसे की रिपोर्ट को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अभी रिपोर्ट देखी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें