पटना : राज्य सरकार ने आगामी 23 फरवरी से आरंभ हो रहे बजट सत्र के दौरान पेश किये जाने वाले राज्य के बजट को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बुधवार को हुई विशेष बैठक में 2017-18 के लिए करीब एक लाख 66 हजार करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की गयी. बताया गया है कि बजट में गैर योजना मद में इस साल 86 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार का अब तक का यह सबसे बड़ा बजट आकार होगा.
चालू वित्तीय वर्ष में 1.44 लाख करोड़ का बजट रहा है. बजट प्रस्ताव के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक योजना आकार को भी मंजूरी दी गयी है. कैबिनेट की बैठक में मात्र एक ही एजेंडा निर्धारित था. एक दिन पहले ही मंगलवार को कैबिनेट की नियमित बैठक हुई थी, जिसमें 39 एजेंडे पर मुहर लगी थी.