काठमांडो : नेपाल पुलिस ने स्वतंत्र मधेस की वकालत करने वाले एक शीर्ष मधेसी कार्यकर्ता को कथित रुप से ‘देश के खिलाफ संगठित अपराध’ को अंजाम देने आरोप में गिरफ्तार किया है. दक्षिण के मैदानी इलाकों को नेपाल से अलग करने की मांग करने वाले तराई क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता सीके राउत को कल गिरफ्तार किया गया. राउत की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब सरकार की आलोचना देश के बंटवारे के बारे मेें खुले तौर पर बात करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण हो रही है.
राउत ने स्वतंत्र मधेस की मांग को लेकर अलायंस फॉर इनडिपेंडेंट मधेस :एआइएम: के जरिए दक्षिणी तराई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनकी गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि की है. नेपाल के पुलिस महानिदेशक उपेंद्र कांत आर्यल ने बताया कि राउत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस उनके खिलाफ हर एक मामले की जांच करेगी. गिरफ्तारी पर राउत का कहना था कि उन्हेें इस संबंध में कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला. राउत पेशे से वैज्ञानिक हैं और कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी कर चुके हैं. उन्होंने अमेरिका में काम भी किया है.