20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध के खिलाफ भाजपा ने किया संघर्ष का एलान

सीवान से दीपक कुमार मिश्रा अपराध व अपराधियों के खिलाफ और किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष के एलान के साथ भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हो गयी. बैठक में कोई अपराधी राजनेता न बने, इसके लिए भी संघर्ष का निर्णय लिया गया.भाजपा विकसित बिहार और गरीबों तक सरकारी […]

सीवान से दीपक कुमार मिश्रा
अपराध व अपराधियों के खिलाफ और किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष के एलान के साथ भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हो गयी. बैठक में कोई अपराधी राजनेता न बने, इसके लिए भी संघर्ष का निर्णय लिया गया.भाजपा विकसित बिहार और गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास जारी रखेगी. पार्टी छह फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और 13 से 15 फरवरी तक धान खरीद के मामले में राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन करेगी. बैठक में केंद्रीय आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डिजिटल इंडिया के काॅन्सेप्ट पर विस्तार से चर्चा की, तो केंद्रीय पेयजल राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने ग्रामीण विकास से जुड़ी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, बिहार के प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने 2019 में फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और बिहार में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया.
अंतिम दिन नंदकिशोर यादव ने कृषि प्रस्ताव रखा, जिसका विनोद नारायण झा ने समर्थन किया. बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पत्रकारों को कार्यसमिति में लिये गये निर्णयों और चर्चाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा, राज्य सरकार बेरोजगारों के प्रति उदासीन है. युवाओं में राज्य सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सात निश्चयों से बिहार का विकास नहीं, विनाश होगा. किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार बहुत कुछ कर रही है, लेकिन राज्य सरकार के किसान विरोधी रवैये की वजह से यहां किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. राज्य में उद्योग व कृषि की स्थिति खराब है, लेकिन इस पर सरकार का फोकस नहीं है. भाजपा गरीबों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारने के लिए काम करेगी.
शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, डकैती, चोरी और भ्रष्टाचार राज्य सरकार की पहचान बन गयी है. राज्य सरकार केंद्र की कृषि योजनाओं के लिए जमीन भी नहीं दे रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख, मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय सिंह टाइगर और विजय सिन्हा और सीवान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel