पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले में जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के इंजन एवं नौ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम 34 यात्रियों की मौत और 60 से अधिक घायल हो जाने को दुखद बताया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटना को दुखद बताया है. उन्होंने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है.