17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश पटना के गांधी मैदान के समीप बनने वाली मानव श्रृंखला में होंगे शामिल

पटना : बिहार में लागू पूर्णशराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आगामी 21 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला में करीब दो करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना व्यक्त की गयी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान के समीप बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. मुख्य […]

पटना : बिहार में लागू पूर्णशराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आगामी 21 जनवरी को बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला में करीब दो करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना व्यक्त की गयी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान के समीप बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होंगे.

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिन्हा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि आगामी 21 जनवरी को दोपहर 12.15 से एक बजे तक बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना शहर के गांधी मैदान के समीप बनने वाली मानव श्रृंखला में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि 11292 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में 2 करोड़ लोगों के भाग लेने की संभावना है जो कि विश्व में एक रिकार्ड होगा और इसके लिए लिमका बुक आफ रिकार्ड में पंजीकरण कराया गया है. सिन्हा ने बताया कि इस राज्य व्यापी मानव श्रृंखला का सेटेलाईट फोटोग्राफी इसरो तथा अंतर्राष्टरीय 5 सेटेलाईट के जरिए किया जाएगा. जिसमें दो इसरो के है.

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम चार हेलिकाप्टर के द्वारा तथा प्रत्येक जिला में ड्रोन के जरिए मानव श्रृंखला की एरियल विडियोग्राफी की जाएगी. सिन्हा ने कहा कि उस दिन लोगों के सहयोग से हम बिहार का एक नक्शा बनाएंगे. नक्शा के बीच में वस्त्र और गुणा के निशान वाले एक बोतल की मदद से शब्द बिहार लिखा होगा ताकि सेटेलाईट के जरिए बेहतर तस्वीर आ सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा इस मानव श्रृंखला के आयोजन का उद्देश्य कोई रिकार्ड बनाने के लिए बल्कि शराबबंदी के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें